GEOGRAPHY
Minerals Releted Questions
खनिजों का वर्गीकरण (Classification of minerals)
सिलिकेट वर्ग Silicate class
कार्बोनेट वर्ग The carbonate class
सल्फेट वर्ग Sulfate class
हैलाइड वर्ग Hailaid class
ऑक्साइड वर्ग Oxide class
सल्फाइड वर्ग Sulfide class
फास्फेट वर्ग Phosphate group
तत्व वर्ग Element category
कार्बनिक वर्ग Organic class
1. भारत में खनिजों के सर्वेक्षण एवं विकास की जिम्मेदारी किस संस्था के पास है ?
Answer -जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और भारतीय खान ब्यूरो
2. जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहां है ?
Answer कोलकाता
3. भारतीय खान ब्यूरो का मुख्यालय कहां है ?
Answer नागपुर
4. देश का 75 प्रतिशत लोहा किन राज्यों से प्राप्त किया जाता है ?
Answer झारखंड और उड़ीसा
5. भारत में सर्वाधिक लौह अयस्क का उत्पादन कहां होता है ?
Answer उड़ीसा
6. मैगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
Answer -तीसरा
7. देश में सबसे ज्यादा मैंगनीज उत्पादन करने वाला राज्य कौन है ?
Answer उड़ीसा
8. कोयले के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में कौन-सा है ?
Answer तीसरा
9. सबसे उत्तम किस्म के कोयला का क्या नाम है ?
Answer एंथ्रेसाइट
10. भारत में कोयले के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: कौन हैं ?
Answer झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा ।
11. भारत में तांबा के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: कौन हैं ?
Answer मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड ।
12. भारत में बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
Answer -उड़ीसा (कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत)
13. अभ्रक के उत्पादन में विश्व में पहला स्थान किस देश का है ?
Answer -भारत
14. देश में कुल सोने के उत्पादन का 98 प्रतिशत भाग कहां से प्राप्त होता है ?
Answer -कर्नाटक
15. जस्ता के लिए कौन-सा खान प्रसिद्ध है ?
Answer -जवार खान (राजस्थान)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
आप अपने सवाल हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।