विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुआ संपन्न


विदित हो कि आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर वर्ष 2021 आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में तथा संस्कृति महोत्सव पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मनाया जा रहा है जिसमें विद्या भारती उत्तर बिहार के लोक शिक्षा समिति, बिहार अग्रहणी भूमिका निभाते हुए दिनांक 25/10/2021 को विभाग स्तरीय प्रश्मंच प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर, केशव नगर, महाराजगंज, सीवान में सफलतापूर्वक संपन्न कराया  | कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि 
भूमि सुधार उपसमाहर्ता, महाराजगंज सीवान के श्री प्रवीण कुमार जी, लोक शिक्षा समिति,बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री मुकेश नन्दन जी,  विभाग प्रचार श्री रौशन राणा विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक श्री मोहन कुमार पदमाकर, अध्यक्ष श्री नंदकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव  ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सीवान विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री फणीन्द्र नाथ झा ने की । 
उक्त कार्यक्रम में  अपना विचार रखते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में आकर वह अभिभूत हैं  तथा ये कार्यक्रम भैया-बहनों के  सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है । संस्कारयुक्त शिक्षा देने का विद्या भारती का यह संकल्प ही इस पूरे प्रकल्प का वैशिष्ट्य है ।
मुख्य वक्ता श्री मुकेश नंदन जी ने अपने वक्तव्य में प्रश्नमंच के विभिन्न पहलुओं की जानकारी साझा करते हुए इनके विषयों की प्रासंगिकता को केंद्र में रखा ।
इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक स्थानीय समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव थें। कार्यक्रम के व्यवस्था संबंधी जानकारी श्री फणीन्द्र नाथ झा जी ने दी।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में सीवान विभाग से सीवान, महाराजगंज, बड़हरिया,  गोपालगंज एवं छपरा के लगभग 15 विद्यालयों से 264 प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया | इस विभाग स्तरीय प्रश्नमंच  में विभिन्न विषयों के प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी भैया-बहन आगामी प्रांतीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भाग लेंगें | विदित हो कि प्रांतीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता 13 एवं 14 नवम्बर को सरस्वती विद्या मंदिर, रिंगबांध, सीतामढ़ी में आयोजित है |
समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में अपनी बात रखते हुए लोक शिक्षा समिति, बिहार  के मा० प्रदेश सचिव श्री मुकेश नंदन जी ने कहा कि विद्या भारती  का लक्ष्य इन प्रश्नमंच के माध्यम से भैया-बहनों के अन्दर छुपी हुई मेधा को जागृत करना है । संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच प्राचीन गौरव की पूर्णउत्थान का मूल मंत्र है । मंच संचालन एवं पुरस्कारों की घोषणा श्री प्रवीण चन्द्र मिश्र ने किया ।  जबकी इस पूरे कार्यक्रम का वृत्त कथन श्री फणीन्द्र नाथ झा ने किया । कार्यक्रम में आगत अतिथियों का परिचय स्थानीय प्रधानाचार्य श्री कुमार विजय रंजन जी  ने कराया । स्थानीय  विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव श्रीमती कुमुद कुमारी जी के द्वारा विधिवत समापन की घोषणा के साथ ही यह एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ । इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रधानाचार्य श्री वाणिकांत झा, श्री वीरेंद्र मेहता, श्री अरुण मंड़ल, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, श्री शर्मा जी मिश्र, श्री सुनील कुमार, श्री मोहन कुमार, श्री राजकिशोर प्रसाद, श्रीमती सुमन जी, श्री चितरंजन सिंह एवं 68 आचार्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहें ।  
प्रश्नमंच का परिणाम निम्न प्रकार से रहा:-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ