GK-GS Dose-31

30.पौधों द्वारा जल को बाहर निकालने की प्रक्रिया क्या कहलाती है
- वाष्पोत्सर्जन

31.पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है - 
टेट्रा एधिल लेड

32. शुष्क धुलाई )  के काम आता है - 
बेंजीन

33.सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है - कार्बन

34.नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता हैं...
-फेरस सल्फेट

35 .अस्थाई कौन सा है -
 न्यूट्रॉन 

36.भारी वर्षा व पवन के कारण उषजाऊ ऊपरी मृदा की हानि क्या कहलाती है
- मृदा अपरदन

37.जब हम टेलीविजन की आवाज तेज करते है तो हम किसे बढ़ा रहे हैं
- आयाम को

38.दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है - 
लैक्टिक अम्ल

39.कोल गैस किसका मिश्रण है -
 मीथेन , हाइड्रोजन और कार्बन- मोनोऑक्साइड

40.सबसे कम घनत्व किस ग्रह का है - 
शनि का

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ