GK-GS Dose-25

164.नमक के घोल में सकारात्मक आवेशित कणों को क्या कहा जाता है
- धनायन 

165.एक प्राकृतिक परिघटना जिसमें आसमान से एक गहरा कीपदार बादल जमीन
पर पहुंच जाता है क्या कहलाती है -
 बवंडर 

166.रेबीज के टीके की खोज किसने की - 
लुई पाश्चर

167.वॉशिंग मशीन की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारिते'हैं - 
अपकेंद्रण

168.आधुनिक आवर्त सारणी किस पर आधारित है - परमाणु क्रमांक पर

169.नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए.कौन सी फंसल सहायक है - 
बींस की

170.विटामिन E की कमी से कौन सा रोंग होता है - जनन क्षमता में कमी

171. 1 हॉर्स पावर बंराबर होता है - 
746 वाट के

172.क्वांटम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है -
 मैक्स प्लांक

173.वा्युमंडल की आद्रता मापने वाला यंत्र है - हाइग्रोमीटर

174.घड़ी में चाबी देना उदाहरण है - 
स्थितिज ऊर्जा का

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ