GK-GS Dose-16


71.मेघगर्जन का क्या कारण है -
 विपरीत आवेश के बादलों के मिलने के कारण वातावरण में आघात तरंग का बनना

72.तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौर्नसा है
- मैनोमीटर

73.डेंगू वायरस का वाहक है -
 मादा एडीज मच्छर।

74.मानव पेट की कार्यप्रणाली के बारे में पता लगाया - विलियम ब्युमोंट

75.प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब-सीधा और“समान आकार का है , यह
प्रतिबिंब इसके? द्वारा बनाया जाता है - 
समतले दर्पण

76.बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने .के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता
है - 
पॉलीकार्बनेट

77.अश्रु गैस का रासायनिक नॉम-क्या है -
 क्लोरो एसीटोफिनोन

78.DDTका पूर्ण:रूप क्या है - 
डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राईक्लोरो ईथेन

79.पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है - यूरेनियम डेटिंग पद्धति से

80.इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है - ऑक्सीकरण

81.बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया - थॉमस अल्वा एडीसन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ