GK-GS Dose-15



60.प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान - 
सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्ज में परिवर्तित किया जाता है

61.रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है
-सल्फर

62.कच्चा एलुमिनियम किस नाम से जाना जाता है - पाइराइट

63.कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा वायुमंडल में रहती है -
0.03 प्रतिशत

64.परमाणु द्रव्यमान व्यक्त किया जाता है -
AMU में

65.पेट्रोलियम किसका जटिल मिश्रण होता है -
प्रोपेन एवं ब्यूटेन का

66.पेट्रोलियम परिष्करण से प्राप्त बिंटुमेन के अंश का प्रयोग किसमें किया जाता है
-सड़क के पृष्टलेपन

67.किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है - 
सल्फ्यूरिकअम्ल

68.अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण प्रदूषण से होती है - नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर
डाइऑक्साइड

69.माइका क्या है - 
विद्युत का कुचालक

70.शुद्ध जल का क्रथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगा - 
22 फॉरेनहाइट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ