खुशखबरी: STET 2019 के सभी अभ्यर्थी क्वालीफाई, बिहार सरकार ने जारी किया आदेश

बिहार में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. एसटीईटी (STET) मामले में हंगामे के बाद जो समिति सरकार ने बनाई है, उस समिति ने शिक्षा विभाग (Education Department) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इस रिपोर्ट में अनुशंसा की गई है कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा आयोजित एसटीईटी-2019 के सभी अभ्यर्थियों को पास घोषित किया जाए. शिक्षा विभाग ने समिति की अनुशंसा का जिक्र करते हुए ये आदेश जारी किया है.
शिक्षा विभाग ने बनाई थी कमेटी
मेरिट लिस्ट बनाने का काम पूरी तरह नियोजन इकाइयों का होता है, लेकिन यह मेरिट लिस्ट जब बिहार बोर्ड ने जारी की तो इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया. अभ्यर्थियों ने इसे लेकर जमकर बवाल किया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने मामले को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाई. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें एसटीईटी-2019 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को सातवें चरण के शिक्षक बहाली और उससे आगे की बहाली के लिए योग्य घोषित किया गया है.
सभी शिक्षक बहाली के लिए पात्र
वहीं, 2011 में एसटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम होने के कारण उन्हें भी अब आगे की बहालियों में मौका मिलेगा. 2020 में शिक्षकों की जो नई सेवा शर्त नियमावली बनी है, उसमें भी यह स्पष्ट किया गया है कि आगे की बहालियों में टीईटी परीक्षा के मार्क्स मेरिट लिस्ट बनाने के दौरान नहीं जुड़ेंगे. यानी टीईटी परीक्षा सिर्फ पास करना अनिवार्य है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ