All Tet Exams
General Science Important Questions
सामान्य विज्ञान (General Science)
कौन सा हार्मोन दुग्ध निर्माण को प्रेरित करता है– प्रोलैक्टिन
कौन सा सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह हैं – शुक्र
अर्जेंटाइट किस धातु का अयस्क है?– चांदी का
किस रोग से प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम संबंधित है?– मलेरिया
मैग्नेटिक फ्लक्स की एस आई यूनिट क्या है?– वेबर
CFL का पूर्ण रूप क्या है?– कांपैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप
दही में से मक्खन किस विधि द्वारा निकाला जाता है?– अपकेंद्रण विधि
पानी, निर्वाचन तथा हवा में से किसमें ध्वनि संचारित नहीं हो सकती हैं? – निर्वात
इंसेफेलाइटिस रोग का संबंध किससे है?– मस्तिष्क
Android क्या है?– CS
इंसुलिन है– प्रोटीन
किस विटामिन को अर्गोकाल्सिफेराल कहते हैं?– विटामिन D2
किस अमेरिकी लेखक ने ‘स्टेट पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक लिखी है?-मिनोर वेनर
किसने ‘द किंगडम ऑफ गॉड इज विदिन यू’ पुस्तक लिखी है?- लियो टॉलस्टॉय
11 जुलाई 2016 को किस व्यक्ति को 51वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?– डॉ रघुवर चौधरी
अंशु गुप्ता तथा संजीव चतुर्वेदी को वर्ष 2015 में कौनसा विश्व प्रसिद्ध पुरस्कार प्रदान किया गया था?– रैमन मैग्सेसे अवार्ड
अरबी भाषा में लिखा गया यात्रा वृतांत जिसे ‘रिहला’ कहा जाता है, के लेखक कौन हैं?– इब्नबतूता
‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन अननोन इंडियन’ पुस्तक किसने लिखी है? – नीराद सी. चौधरी
‘दि गाइड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?– आर.के.नारायण
जयशंकरप्रसाद द्वारा रचित ‘कामायनी’ क्या है?– महाकाव्य
‘फैक्शनल पॉलिटिक्स इन एन इंडियन स्टेट’ नामकपुस्तक के लेखक कौन हैं?– पॉल आर.ब्रास
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
आप अपने सवाल हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।