भौतिकी के प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है(Physics questions which are important from exam point of view)



1. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर  होता हैं?
-- कम

2. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
-- दूरी

3.किस कारण मेघाच्छन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है?
-- विकिरण के कारण

4.द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी क्यो होती है?
-- द्रव की अपेक्षा गैस अधिक प्रसार करती है

5.पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से 10°C तक गरम करने से उसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ेगा?
-- पहले घटेगा बाद में वृद्धि होने लगेगी

6. एक गोलाकार तश्तरीएक घन और एक गोला सभी एक ही पदार्थ के बने हुए हैं और उनका द्रव्यमान भी एकसमान हैउन्हें 300°C तक गरम करके एक कमरे में छोड़ दिया गया। इनमें से सबसे धीमी गति से कौन-सा ठण्डा होगा?
-- गोला

7. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है?
-- पृष्ठीय ताप पर

8. किस पदार्थ में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
-- जल में

9. भीष्ण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं?
-- क्योंकि जमने पर पानी फैलता है

10. किलोवाट-घण्टा एक यूनिट है?
-- ऊर्जा का

11. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है?
--  -40°C

12. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैंक्यो?
 -- क्योंकि इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूदी निष्क्रिय होते हैं

13. न्यून तापमान पैदा करने के लिए किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?
-- रुद्धोष्म विचुंबकन

14. 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह क्यों करती है?
-- क्योंकि भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है

15. कौन-सा पदार्थ ऊष्मा का सुचालक हैपरन्तु विद्युत का कुचालक है?
-- अभ्रक

16. ध्वनि का वेग सर्वाधिक किसमें होता है?
-- इस्पात में

17.लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं?
-- रेडियो-तरंगे

18. जलवाष्प में भण्डारित ऊष्मा को क्या कहते हैं?
-- गुप्त ऊष्मा

19. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता हैजब वह हो?
-- काला और खुरदरा

20. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौनसा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?
-- बैंगनी

21. किसी द्रव के पृष्ठ तनाव (Surface tension) का क्या कारण है?
-- अणुओं के मध्य ससंजक बल



22. कौन-सा रंग का समिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
-- लाल और हरा

23.तार केबिलों के स्थान पर प्रकाशिय तन्तुओं (ऑप्टिक फाइबर) का प्रयोग किया जाता है,क्योंकि?
-- उन्हें वर्धन की आवश्यकता नहीं होती है

24. सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता हैं उन लैम्पों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
-- सोडियम

25. प्रकृति में सबसे सशक्त बल है?
-- नाभिकीय बल

26. परवलयिक दर्पणों का प्रयोग किया जाता है?
-- कार की हैडलाइटों में

27. साधारण सूक्ष्मदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होता है?
-- आभासीआवर्धित तथा उर्ध्वशीर्ष

28. प्रकाशिय तंतु का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
-- संचार सेवा

28. फाइबर ऑप्टिक्स किस सिद्धान्त पर काम करते हैं?
-- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

29. अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है?
-- काला

30. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबंधित प्रकाश की परिघटना है?
-- प्रकीर्णन

31. श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
-- प्रिज्म का

32. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका कारण है?
-- प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का

33लेन्स किससे बनता है?
-- फ्लिट काँच

34. ‘मरीचिकाका बनना एक उदाहरण है?
-- प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का

35. ग्रीष्म काल में मरीचिका किस परिघटना के कारण दिखाई देती हैं?
-- प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

36. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?
-- परवलीय दर्पण

37. कारों के हेडलैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं?
-- परवलयिक अवतल

38.प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?
-- रोमर

39. 3D फिल्में देखने के लिए प्रयक्त चश्मों में होते हैं?
-- पोलरॉइज्ड

40. एशिया की विशालतम परावर्ती दूरबीन कहाँ है?
-- कवालूर

41. आप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया?
-- नरिंदर कपानी

42. एम्पियर क्या नापने की इकाई है?
-- करेन्ट

43. वेक्टर मात्रा है?
-- बल


44. एक सदिश राशि नहीं है?  
-- द्रव्यमान

45. अदिश राशि है?  
-- ऊर्जा

46. एक सदिश राशि है?
-- संवेग

47. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
-- द्रव्यमान

48. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है?
-- संवेग संरक्षण

49. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?
-- न्यूटन

50. पास्कल इकाई है?
-- दाब की

51. क्यूसेक से क्या मापा जाता है?
-- जल की बहाव

52. सबसे अधिक प्रत्यास्थ है?
-- स्टील

53. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है?
-- गुरुत्वाकर्षण

54. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
-- 1/6

55. आर्किमिडीज का नियम किससे सम्बन्धित है?
-- प्लवन का नियम

56.  श्यानता की इकाई है?
-- प्वाइज

57. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?
-- अपकेन्द्रीय बल

58. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है?
-- स्थितिज ऊर्जा

59. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है?
-- नाभिकीय संलयन द्वारा

60. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है?
-- घनत्व

61. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा?
-- घनत्व

62. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है?
-- तृतीय नियम

63. एंगस्ट्रम क्या मापता है?
-- तरंगदैर्ध्य

64. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
-- डेवी

65. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया?
-- रामफोर्ड

66. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है?  
-- पृष्ट तनाव

67. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है?
-- 746 वाट

68. बर्नोली प्रमेय आधारित है?
-- ऊर्जा संरक्षण पर

69. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा?
-- घट जायेगा

70. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है?  
-- चांदी

71. किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है?
-- जल

72. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है?
-- चांदी

73. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?
--  संवहन

74. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं?
-- गलन

75. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
-- ऊर्ध्वपातन

76. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
--वाष्पीकरण
77. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है?  
-- ऊर्जा
78. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है?
-- घटती है

79. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है?
-- अनुदैध्र्य

80. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है?
-- इस्पात में

81. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?  
-- ध्रुवण

82. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?
 -- परावर्तन

83. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है?
-- अनुनाद

84. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है?
-- ध्वनि

85. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती?  
-- ध्वनि

86. ध्वनि नहीं गुजर सकती है?  
-- निर्वात से

87. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है?
-- बाघ

88. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है?
-- लोहा में

89. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं?  
-- ऊर्जा

90. जब प्रकाश के लालहरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा?  
-- सफेद

91. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
-- उत्तल

92. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
-- कार्निया

93. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है?
-- रेटिना से

94. मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
-- निकट दृष्टि दोष

95. दूरबीन का आविष्कार किया था?
-- गुटिनबर्ग

96. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है?
-- अपवर्तन

97. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं?
-- प्रकीर्णन

98. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा?
-- अवतल लेंस

99. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?
-- काँच

100. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है?
-- तारे का ताप

101. पीले रंग का पूरक रंग है?
-- नीला

102. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है?
-- व्यतिकरण का

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ