CHEMISTRY
आवर्त सारणी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर important questions of the periodic table
आवर्त सारणी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. आवर्त सारणी में गैसों की कुल संख्या कितनी है ?
Ans. 11
2. निम्न में से किस तत्व में न्यूट्रॉन की संख्या शून्य है ?
Ans. हाइड्रोजन
3. आवर्त सारणी में सबसे हल्की धातु कौन सी है ?
Ans. लिथियम
4. सर्वाधित गैसीय तत्वों वाला वर्ग कौन सा है ?
Ans. शून्य वर्ग
5. हीलियम तत्व में न्युट्रीनो की संख्या कितनी होती है ?
Ans. 2
6. कौन सी अक्रिय गैस हमारे वायुमंडल में नहीं पाई जाती है ?
Ans. रेडान
7. अक्रिय गैसों में कितने मुक्त electron पाए जाते है ?
Ans. 0
8. आवर्त सारणी में सबसे क्रियाशील अधातु कौन सा है ?
Ans. फ्लोरीन
9. पौधों के पर्णहरिम में पाया जाने वाला धातु तत्व कौन सा है ?
Ans. मैग्नीशियम
10. क्लोरीन को अपना ओक्टेट पूरा करने के लिए कितने electron की आवश्यकता होती है ?
Ans. 1
11. सिलिकान के अंतिम उपकोष में कितने मुक्त electron होते है ?
Ans. 4
12. सोडियम का परमाणु क्रमांक कितना है ?
Ans. 11
13. आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसने की थी ?
Ans. मोजले ने
14. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को किसके बढ़ते क्रम में रखा गया है ?
Ans. परमाणु क्रमांक के
15. P उपकोष में कितने electron होते है ?
Ans. 6 इलेक्ट्रान अधिकतम
16. अबतक कुल कितने तत्वों की खोज की जा चुकी है ?
Ans. 118
17. मेंडलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों को किसके बढ़ते क्रम में रखा गया था ?
Ans. द्रव्यमान
18. आवर्त सारणी कुल अधतुओं की संख्या कितनी है ?
Ans. 22
19. कौन सी अधातु सामान्यतः द्रव अवस्था में पाई जाती है ?
Ans. ब्रोमीन
20. विधुत का सबसे अच्छा सुचालक कौन सा है ?
Ans. चाँदी
21. सौर सेलो में प्रयोग किया जाता है
Ans. सिलिकन
22. तारों में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है ?
Ans. हाइड्रोजन
23. सूर्य किन तत्वों से मिलकर बना है
Ans. हाइड्रोजन और हीलियम
24. ब्रम्हांड में सबसे हल्की गैस कौन सी है ?
Ans. हाइड्रोजन
25. मानव शरीर में सर्वाधिक उपस्थित तत्व कौन सा है ?
Ans. आक्सीजन
26. हमारे वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा पाई जाती है ?
नाइट्रोजन
27. फास्फोरस का परमाणु क्रमांक कितना है ?
Ans. 15
28. दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है ?
Ans. कैल्शियम
29. सबसे चमकदार और कठोर अधातु कौन सा है ?
Ans. हीरा
30. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या कितनी है ?
Ans. 7
31. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की कुल संख्या कितनी है ?
Ans. 18
32. आवर्त सारणी में ठोस अधतुओं की संख्या कितनी है ?
Ans. 10
33. आवर्त सारणी में सबसे हल्की गैस कौन सी है ?
Ans. हीलियम
34. परमाणु तत्व संख्या 19 किस ब्लाक s सम्बंधित है ?
Ans. d-ब्लॉक
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
आप अपने सवाल हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।