Science questions that are frequently asked in the exam(विज्ञान के वे प्रश्न जो परीक्षा में बार बार पूछे जाते है)

विज्ञान के वे प्रश्न जो परीक्षा में बार बार पूछे जाते है

Science questions that are frequently asked in the exam(विज्ञान के वे प्रश्न जो परीक्षा में बार बार पूछे जाते है)


1. कौन-सी गैस चाँदी की
सतह को काला कर देती है? – ओजोन

2. ‘गैलेना’ किसका अयस्क है? – लेड का

3. सबसे शुद्धतम जल किसका होता है? – वर्षा का

4. शुद्ध जल क्या होता है? – उदासीन

5. रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है?
– सुक्रोज

6. भारी जल किसका ऑक्साइड होता है? –ड्रयूटेरियम का

7. किस गैस से सड़ी मछली
की तरह गंध आती है? – ओजोन
गैस

8. किस गैस से सड़े अण्डों की तरह गंध
आती है? – हाइड्रोजन सल्फाइड गैस

9. काँसा किसकी मिश्र धातु है? – ताँबा व टिन की

10. जस्ते का फूल किसे कहा जाता है? – जिंक ऑक्साइड को

11. कोयले की खानों से कौन-सी गैस
निकलती है? – मीथेन गैस

12. कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में किसका प्रयोग किया जाता
है? – एथिल एसीटेट का

13. फलों के रसों को सुरक्षित रखने के लिए किस अम्ल का

प्रयोग किया जाता है? – फॉर्मिक अम्ल

14. रक्त के प्रवाह को रोकने के लिये किसका प्रयोग किया जाता
है? – फेरिक क्लोराइड का

15. सामान्य ताप व दाब पर किसी गैस के एक ग्राम
अणु का आयतन कितना होता है? – 22.4 लीटर

16. मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई? –
प्लायोसीन युग में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ