CTET Hindi Questions-Answers

CTET हिंदी पेदागोजी प्रश्नोत्तरी

















1. भाषा का प्रमुख प्रकार हैं
(A)प्रतिवेदन लेखन 
(B)भाषण देना 
(C)संप्रेषण करना
(D)लेखन दक्षता

Ans.C
2. सभी भाषाएं कुशलता है 
(A)एक दूसरे से बढ़कर है
 (B)एक दूसरे से अलग है
 (C)एक दूसरे को प्रभावित नहीं करते
 (D)एक दूसरे से संबंध है

Ans.D
3. सीखने सिखाने की प्रक्रिया के संदर्भ में आप किस कथन  से सहमत है 
(A)बच्चों को किन्ही अवधारणाओं को ना सीखने के कारण फेल करके रोकना उचित ही है 
(B)जो बच्चे पिछले कक्षा की बातें नहीं सीख पाए हैं वह अगले कक्षा में पिछड़ जाएंगे अतः उन्हें उसी कक्षा में रोक देना चाहिए
(C) जो बच्चे किसी कक्षा में सीख नहीं पाए हैं उन्हें फेल करके रोकने से भी जरूरी नहीं है कि वह सीख जाए 
(D)एक इच्छा में हम जो सीखते हैं उसके सभी अंश अगली कक्षा के लिए अनिवार्य बुनियाद होते हैं
ANS.C
4. भाषा शिक्षण के संदर्भ बहुभाषी कक्षा में तात्पर्य है कक्षा में
 (A)कम से कम 2 भाषाओं में शब्दकोश की आवश्यकता 
(B)अधिकाधिक के भाषाओं की पुस्तकों की  उपलब्धता   
  (C)सभी बच्चों को अपनी अपनी भाषा में बोलने की अवसरों की उपलब्धता 
(D)भिन्न-भिन्न भाषाओं में कहानी कविता के चार्ट आदि की उपलब्धता


ANS.C
5. भाषा अर्जन के बारे में कौन सा कथन सही है (A)यह परिवार में ही होता है 
(B)यह सहज होता है 
(C)यह कठिन होता है 
(D)यह विद्यालय में ही होता है


ANS.B
6. सरसरी तौर पर किसी पाठ के देख कर उसकी विषय वस्तु का पता कर लेना 
(A)पढ़ने की कुशलता का अंतिम पड़ाव है 
(B)पढ़ने की निम्न स्थिति को दर्शाता है 
(C)पढ़ने की एक महत्वपूर्ण कुशलता है 
(D)पढ़कर समझने का पहला प्रयास है

ANS.C
7. जब बच्चे भाषा से भिन्न कोई विषय पढ़ते हैं तो 
(A)वह केवल अवधारणा ही बना पाते हैं 
(B)केवल विषय ही पढ़ते हैं
(C) साथ-साथ भाषा भी सीखते हैं
(D) साथ-साथ परीक्षा की तैयारी भी करते हैं

ANS.C
8. भाषा सीखने में शब्दकोश का बहुत महत्व है निम्नलिखित में से शब्दकोश का सबसे कम महत्वपूर्ण उपयोग कौन सा होगा
(A) किसी शब्द का समानार्थी शब्द जानना
(B) किसी शब्द की सही वर्तनी जानना
(C) अक्षरों वर्णों का क्रम जानना
(D) किसी शब्द का अर्थ जानना

ANS.C
9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने की एक महत्वपूर्ण उद्देश्य की ओर संकेत करता है
(A) भाषण वाद-विवाद और कविता पाठ में भाग लेना
(B) भाषा को अपने परिवेश एवं अनुभव को समझाने का माध्यम बनाना
(C) गणित के पाठ्यक्रम के अनुरूप हिंदी में संख्या जानना
(D) संज्ञा सर्वनाम विशेषण और वचन की शुद्ध पहचान करना

ANS.B
10. प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण का उद्देश्य
 (A)बच्चों की सहज अभिव्यक्ति का अवसर देना (Bमातृ भाषा की लिपि की पहचान करवाना (C)व्याकरणिक के नियमों को कंठस्थ करवाना (D)अक्षरों की बनावट के प्रति सचेत करना


ANS.A
11. भाषा शून्य में विकसित नहीं होती इसका शैक्षिक निहितार्थ  हे की भाषा सीखने के लिए अनिवार्य है
(A) विद्यालय पढ़ाई-लिखाई 
(B)भाषा प्रयोगशाला
(C) पारिवारिक संवाद
(D) समाजिक अंतक्रिया
ANS.D
12. बच्चों को कहानी सुनाने की उपयोगिता सिद्ध होती है 
(A)कहानी में मिलने वाली ज्ञान विज्ञान की जानकारी द्वारा
(B) कहानी में मिलने वाली सीख द्वारा
(C) कहानी कहने के तरीके द्वारा 
(D)कहानी में गूंथे हुए नैतिक मूल्यों के आधार पर
ANS.C
13. भाषा शिक्षण के संदर्भ में बाल साहित्य का उद्देश्य 
(A)बच्चों को उत्साही पाठक बनने के लिए प्रोत्साहित करना 
(B)बच्चों को साहित्यिक विधाओं से परिचित करवाना
(C) बच्चों को जीवन कौशल सिखाना 
(D)बच्चों की भाषा के नियमों की जानकारी देना

Ans. A
14.बहुभाषी कक्षा से तात्पर्य है 
(A)जिस कक्षा में प्रत्येक बच्चों के घर की बोली को. सम्मान दिया जाता है
(B) जहां बहुत सी भाषाओं का अध्यापन किया जाता है
(C) जिस कक्षा के शिक्षक शिक्षिका दो या दो से अधिक भाषाएं पढ़ लिख सकते हो 
(D)जिस कक्षा में कम से कम 2 भाषाओं में पाठ्य पुस्तक उपलब्ध हो

ANS.A
15. प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण के संदर्भ में सावधिक महत्वपूर्ण है कि
(A) बच्चे लिखी छपी सामग्री को  बोल बोल कर पढ़ सके 
(B)अक्षरों को जोड़ जोड़ कर पढ़ सके 
(C)शब्दों को जोड़ जोड़ कर बच्चे पढ़ सके (D)लिखी छपी सामग्री का अर्थ समझ सके


ANS.D
16. सिद्धार्थ की मां ने अपने परिवार के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह घर में एक ही भाषा का प्रयोग करें जिससे कि सिद्धार्थ का भाषाई विकास ठीक से हो सके उनके बारे में आप क्या कहेंगे 
(A) सिद्धार्थ की भाषिक परिवेश में किसी प्रकार का रूकाउट नहीं चाहती 
(B) सिद्धार्थ के भाषाई विकास के लिए विशेष प्रयत्न कर रही है
(C) वह भाषा अर्जन के सिद्धांतों की गहरी समझ रखती है 
(D)वह सिद्धार्थ को भाषिक के प्रवेश से वंचित कर रही है

ANS.D
17. भाषा और विचार के संबंधों की चर्चा  में अग्रणी है 
(A)स्किनर
(B) चोम्स्की
(C) बायगोस्ती 
(D)पियाजे

ANC.C

18. द्विभाषी बच्चे ______विकास सामाजिक सहिष्णुता  और_________ चिंतन में अपेक्षाकृत बेहतर होते हैं. 
(A)संज्ञानात्मक विस्तृत .
(B) संक्रियात्मक सीमित
(C) संक्रियात्मक केंद्रित
(D) संज्ञानात्मक सीमित

ANS.A
19. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला रोहित हिंदी की कक्षा में अपनी मातृभाषा में बात करता है आप क्या करेंगे 
(A)बाकी बच्चों से उसकी भाषा सीखने के लिए कहेंगे 
(B)उसे डांट आएंगे कि वह कक्षा में मातृभाषा का प्रयोग ना करें
(C) उसे बिल्कुल अनदेखा कर पढ़ाते रहेंगे (D)उसकी भाषा को समझने की कोशिश करेंगे

ANS.D

20. प्राथमिक कक्षाओं के भाषा शिक्षक होने के नाते आप की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है
 (A)बच्चों को वाद विवाद के लिए तैयार करना (B)विद्यार्थियों को सावधि अंक प्राप्त करने के लिए तैयार करना 
(C)कक्षा में पाठ्यपुस्तक का अच्छी तरह से निर्वाह करना
(D) बच्चों की भाषाई क्षमता के विकास के लिए तरह-तरह के अवसर जुटाना

Ans  .D

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ