TET, CTET, SUPERTET,KVS में पूछे जानेवाले हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

महत्वपूर्ण हिंदी प्रश्नोत्तरी:-



1. विश्व कवि या कवि गुरु के नाम से किसे जाना जाता है?
-- रविंद्रनाथ टैगोर

2. संकुशलतापूर्वक शब्द का सही रूप क्या होगा?
-- कुशलतापूर्वक

3. संचारी भावों की संख्या कितनी है?
-- 33

4. 'सतसंग करो सदाचारी बनो' में कौन सा वाक्य है?
-- विधिवाचक

5. समास का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
-- संक्षेप

6. सांसरिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द क्या है?
-- एषणा

7. सुमित्रानंदन पंत की किस कृति को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?
-- चिदंबरा

8. सूरदास के गुरु कौन थे?
-- बल्लाभाचार्य

9. 'स्मृति की रेखांए' किसकी कृति है?
-- महादेवी वर्मा

10. हिंदी गद्य का जन्मदाता किसको माना जाता है?
-- भारतेंदु हरिशचंद्र

11. हिंदी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
-- 14 सितंबर

12. हिंदी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है?
-- पूर्वी हिंदी

13. हिंदी भाषा की सबसे छोटी इकाई कौन सी है?
-- वर्ण

14. हिंदी भाषा के विकास का प्रारंम्भिक काल कब माना जाता है?
-- 1000 ई. से 1500 ई.

15. हिंदी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है?
-- पालि–प्राकृत–अपभंग्र–हिंदी

16. 'हिंदी भाषा' वलय का अर्थ क्या होता है?
-- गोल घेरा

17. हिंदी में मूलत: वर्णों की संख्या कितनी होती है?
-- 52

18. हिंदी साहित्य के आदिकाल को आचार्य शुक्ल ने क्या नाम दिया है?
-- वीरगाथा काल

19. हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद  के प्रवर्तक कौन हैं?
- अज्ञेय

20. 'हिमालय से गंगा निकलती है' वाक्य में कौन–सा कारक है?
-- अपादन कारक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ