Monthly Current Affairs June-2020

जून-2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स


• अमेरिका ने ने डब्ल्यूएचओ से अपना संबंध खत्म कर दिया है।

• तेलंगाना राज्य अपना स्थापना दिवस 2 जून को मनाता है।

• इस्पात मंत्रालय के नए सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी बन गए है ।

• सुशील कुमार सिंघल को पापुआ न्यू गिनी में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ।

• पीटर नील पापुआ न्यु गिनी के प्रधानमंत्री है ।

• IIF का ब्रान्ड  अम्बेस्डर रोहित शर्मा को बनाया गया है


• कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जीके नाम पर रखा गया है ।

• 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ।

• W.T.O के अध्यक्ष रोबर्ट एजीबेडो है।

• W.T.O. में भारत का अगला राजदूत विजेंद्र नवनीत को नियुक्त किया गया है ।

• रोमानिया देश में राहुल श्रीवास्तव को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।

• समर ट्रीट्स अभियान एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया है।

• ADlDAS ने  मानुषी छिल्लर को भारत में अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

• छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने स्पन्दन अभियान शुरु किया है।

• Tsinghua University एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग में प्रथम स्थान पर है।

• संयुक्त राष्ट्र रूसी भाषा दिवस 6 जून को मनाया जाता है।

• महिला एशियन कप 2022 का आयोजन भारत देश में होगा ।

• सीड्स( SEEDS) ने एनजीओ पुरस्कार जीता।

• क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कमाई करने के मामले में शीर्ष स्थान रहा है।

• विश्व दुग्ध दिवस 1 जून को मनाया गया है ।

• हाल ही में एस .गोपालकृष्ण प्रधानमंत्री कार्यकाल में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

• 2019 20 वित्तीय वर्ष के दौरान भारत में एफडीआई का सबसे बड़ा स्रोत सिंगापुर देश था।  

• विश्व मासिक धर्म स्वछता दिवस 28 मई को मनाया जाता है।

• भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन के लिए 445  करोड़ की मंजूरी दी है।

• फेसबुक ने शार्ट वीडियो क्रिएटिग एप Collab लांच किया है ।

• गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को मुफ्त इंटरनेट देने वाला पहला राज्य केरल बन गया है।

• केरल के मुख्य न्यायाधीश एस. मणि कुमार है।

• Fobes द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट काइली जेनर शीर्ष स्थान पर  है ।

• राजीव सिंह को DLF का.नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

• कैरेट इंडिया के नए CEO अनीता कोटवानी बनी है ।

• FSSAI का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सिंघलको बनाया गया है ।

• फोनपे ने हाल ही में यूपीआई मल्टीबैंक मॉडल के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है ।

• पीवी नरसिम्हा राव ने भारत के 9वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया ।

• उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य की अदालतों , मेट्रो ट्रेन , हवाई जहाज और संगठनों की सुरक्षा के लिए समर्पित बल बनाने का फैसला किया है ।

• संस्कृति मंत्रालय 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक संकल्प पर्व मनाएगा  , संकल्प वृक्षारोपण से संबंधित है । 

• भारतीय अंपायर नितिन मेंनन  को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है ।

• पीयूष गोयलने राष्ट्रीय उत्पादकता   परिषद की 49 वी  गवर्निग काउंसलिंग की बैठक की अध्यक्षता  की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ