GK-GS Dose-29

8. HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता है -
T कोशिकाओं को

10..अस्थि में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है - 
ओसीन

11.सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है - विकिरण

12.पुलों और गाड़ियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे को मजबूती  देने के लिए लिए की कोटिंग की जाती है , जो इसे -
 संक्षारण और जंग लगने से बचाता है।

13.टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है - 
अवतल दर्पण

14.ज्वलनशील पदार्थ बड़ी शीघ्रता.सेआप पकड़ते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें
- प्रज्वलन ताप कम होता है

15.जब मृदा में बालूँ के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे - 
बलुई मिट्टी कहा जाता है

16.जब हम ड्रेसिंग टेबल पर अपने बालों में कंघी करने के लिए खड़े होते हैं तो छवि में हमारा बाया हाथ दाएं तरफ दिखता है और दायां हाथ बाएं तरफ , यह
प्रक्रिंया क्या कहलाती है - 
पार्श्व परिवर्तन

17.कौन सा रस वसा को पचाने का काम करता है - पित्त रस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ