GK-GS Dose-26

174.समुद्र में तैरना नदी की अपेक्षा आसान है क्योंकि - समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता है

175.तरंगें अपश्रव्य कही जाती है - 
जब उनकी आवृत्ति हो 20 हर्ट्ज से कम

176.वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलात्ता
है - 
एनीमोमीटर

177.पवनों के चलने का मुख्य कारण क्या है -
 पृथ्वी का असमान ताप

178.बेकिंग सोडा का प्रयोग चींटी काटने के प्रभावरको बेअसर करने के लिए किया जाता है , चींटी काटने से - 
फार्मिक एसिड त्वचा में पहुंच जाता है

179.लाइकेन इसका उदाहरण है -
सहजीवी संबंध

180.अग्राशय रस क्या काम करता है-
कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा को सरल
पदार्थों में विभाजित करता है

181.प्रोटीन के संश्लेषण कहां होता है -
 राइबोसोम पर

182.कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है - 
माइट्रोकांड्रिया

183.कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है - माइट्रोकांड्िया को

184.कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया - शलाइडेन व श्वान ने

185.एटीपी का निर्माण कहां होता है - 
माइट्रोकांड्रिया में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ