स्कूलों में कब तक बुलाए जाएंगे बच्चे, शिक्षकों को लेकर जानिए नीतीश सरकार का आदेश




कोरोना काल में बंद किए गए स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई। कई जिलों में स्कूल खोल भी दिए गए हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों के आने पर अभी पाबंदी लगाई है। स्कूल में केवल शिक्षक और कर्मचारियों को बुलाया गया। साथ ही उन्हें कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। नीतीश सरकार ने सभी शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित पाए जाने पर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।


जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि कई स्कूलों से शिकायत मिली है कि एक या दो शिक्षक ही स्कूल में आए हैं। अन्य लोग नहीं पहुंचे थे। ग्रामीण भी इसकी शिकायत कर रहे हैं। वहीं कुछ प्रधानाचार्यों से भी शिकायत मिली है। अभी केन्द्र की विभिन्न योजनाओं की राशि का हिसाब मांगा जा रहा है। उस राशि को जमा करना है और बैंक खाता के भी कागजात भी जमा करने हैं। सभी शिक्षकों के नहीं आने से काम प्रभावित हो रहा है। जबकि मुख्यालय से इसे निर्धारित समय में पूरा करने की बात कही गई है। इसका औचक निरीक्षण कराया जाएगा और प्रधानाचार्यों को भी रिपोर्ट करने को कहा गया है। शिक्षक उपस्थित नहीं रहेंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।

 ऑड-इवेनरोल नंबर से स्कूलों में छात्रों को बुलाने की तैयारी :- स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम हो, एक साथ सारे बच्चे स्कूल ना बुलाएं जाएं, इसके लिए ऑड-इवेन रोल नंबर के अनुसार छात्र स्कूल आएंगे। कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए स्कूल अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दिए हैं। बताया गया कि हर कक्षा में बेंच-डेस्क के बीच दो से तीन फुट की दूरी रखी जा रही है। 

 अभिभावक हिचक रहे :- स्कूल खुलने की घोषणा तो हो गयी, लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैँ। कई स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीट में अभिभावकों ने बच्चे को भेजने से मना कर दिया है। 

ऐसे में स्कूल द्वारा अभिभावकों को मोटिवेट किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे इंतजाम स्कूल द्वारा किये जाने का आश्वासन दिया जा रहा है। बीएसईबी प्रशासन की मानें तो अभिभावकों में अब भी स्कूल भेजने को लेकर डर बना हुआ है। लोग कोरोना को देखते हुए अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ