GK
Railway/SSC Previous Years Important Questions(Part-1)
1. उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले ' किस पहाड़ी पर है ?
उत्तर : रॅाकीज की
2. नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस पहचाना जाना जाता है ?
उत्तर : पोल्डर के नाम से
3. ' लन्दन ' कौन सी नदी के तट पर है ?
उत्तर : टेम्स नदी के तट पर
4. भारत की सबसे गहरी खान है ?
उत्तर : कोलार की खान
5. कौन से देश के घास के मैदान को ' पम्पास ' कहा जाता हैं ?
उत्तर : अजेॅन्टीना के
6. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय कौन से शहर
में स्थित है ?
उत्तर : पुणे में
7. ' मचकुण्ड जलविद्युत परियोजना ' कौन कौन से राज्यों का संयुक्त
उपक्रम है ?
उत्तर : ओडिशा व आंध्र प्रदेश का
8. उत्तर प्रदेश हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर है ?
उत्तर : नंदा देवी
9. भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य है ?
उत्तर : गोवा
10. वृहत ज्वार किस समय मे आता है।
उत्तर : पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक
सीधी में होते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
आप अपने सवाल हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।