All Tet Exams
CTET Language Pedagogy Top 40 Questions.
प्रश्न 1 – भाषा का मुख्य कौशल है।
(a) लिखना , सुनना
(b) पढ़ना
(c) बोलना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 2 – भाषा के मुख्य तत्व होते है।
(a) ध्वनि
(b) संकेत
(c) चिन्ह
(d) सभी
उत्तर – सभी ।
प्रश्न 3 – बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्यम होना चाहिए ।
(a) राष्ट्रभाषा
(b) मातृभाषा
(c) द्वितीय भाषा
(d) प्रादेशिक भाषा
उत्तर – मातृभाषा ।
प्रश्न 4 – मातृभाषा का अर्थ है।
(a) परिवार की भाषा
(b) माँ की भाषा
(c) पिता की भाषा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 5 – मातृभाषा का मुख्य उद्देश्य होता है।
(a) मानसिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c) बौद्धिक विकास
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 6 – मातृभाषा की प्रमुख शिक्षण विधि है।
(a) आगम विधि
(b) निगमन विधि
(c) अनुकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – अनुकरण विधि ।
प्रश्न 7 – भाषा अधिगम के कारण होते है।
(a) भाषा विज्ञान
(b) व्याकरण
(c) भाषाकौशल
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी
प्रश्न 8 – शिक्षण अधिगम प्रबंधन प्रत्यय के प्रवर्तक है।
(a) बी. एस. ब्लूम
(b) रॉबर्ट ग्लैसर
(c) बी. ओ. स्मिथ
(d) आई. के. डेविस
उत्तर – आई. के. डेविस ।
प्रश्न 9 – शिक्षा के उद्देश्यों का वर्गीकरण किया है।
(a) रॉबर्ट मैगर
(b) रॉबर्ट मिलर
(c) बी. एस. ब्लूम
(d) बी. ओ. स्मिथ
उत्तर – बी. एस. ब्लूम ।
प्रश्न 10 – शिक्षा के उद्देश्यों का वर्गीकरण ।
(a) ज्ञानात्मक
(b) भावात्मक
(c) क्रियात्मक
(d) सभी
उत्तर – सभी ।
प्रश्न 11 – सूक्ष्म से स्थूल की ओर शिक्षण सूत्र की पालना किस विधि में स्पष्ट दिखाई देता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्ट विधि
उत्तर – निगमन विधि ।
प्रश्न 12 – प्रयोगशाला में कार्य करते समय विद्यार्थी किस विधि का अनुसरण करता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्ट विधि
उत्तर – आगमन विधि ।
प्रश्न 13 – प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कौन सी विधि आपकी दृष्टि में उत्तम होगी।
(a) व्याख्यान विधि
(b) समस्या समाधान विधि
(c) आगमन विधि
(d) निगमन विधि
उत्तर – आगमन विधि ।
प्रश्न 14 – हिन्दी भाषा में स्वरों की संख्या होती है।
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
उत्तर – 11 ।
प्रश्न 15 – हिन्दी भाषा में मूल व्यंजनों की संख्या होती है।
(a) 40
(b) 47
(c) 31
(d) 33
उत्तर – 33 ।
प्रश्न 16 – भाषा की प्रथम सार्थक इकाई होती है।
(a) अक्षर
(b) शब्द
(c) वाक्य
(d) कोई नही
उत्तर – शब्द ।
प्रश्न 17 – गद्य साहित्य का मुख्य प्रकार या स्वरूप है।
(a) सर्जनात्मक गद्य
(b) वर्णनात्मक गद्य
(c) भावात्मक गद्य
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – सर्वनात्मक गद्य ।
प्रश्न 18 – गद्य शिक्षण की मुख्य विधि है।
(a) उद्बोधन विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्पष्टीकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 19 – माध्यमिक स्तर पर गद्य शिक्षण की विधि प्रयोग में ली जाती है।
(a) अर्थबोध विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्पष्टीकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी
प्रश्न 20 – व्याकरण शिक्षण की मुख्य विधि है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) आगमन निगमन विधि
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – आगमन निगमन विधि ।
प्रश्न 21 – इकाई पाठ योजना के प्रवर्तक है।
(a) किलपैट्रिक
(b) मौरिसन
(c) ब्लूम
(d) डेविस
उत्तर – मौरिसन ।
प्रश्न 22 – हरबर्ट की पंचपदी (पाठ योजना उपागम) में कितने सोपान या पद है।
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर – 5 ।
प्रश्न 23 – भाषा शिक्षण में मूल्यांकन उपागम का प्रवर्तक है।
(a) मौरिसन
(b) किलपैट्रिक
(c) बी.एस.ब्लूम
(d) किक पैट्रिक
उत्तर – बी.एस.ब्लूम ।
प्रश्न 24 – वस्तुनिष्ठ परीक्षा की विशेषता नहीं है।
(a) विश्वसनीयता
(b) वैद्यता
(c) एक ही उत्तर होता है।
(d) कई उत्तर होते है।
उत्तर – कई उत्तर होते है।
प्रश्न 25 – निम्न में से व्याकरण शिक्षण की विधि नहीं है।
(a) सूत्र विधि
(b) आगमन निगमन
(c) समवाय
(d) व्यास विधि
उत्तर – व्यास विधि ।
प्रश्न 26 – रचना , कहानी , पद्य आदि की शिक्षा देने के साथ साथ ही प्रसंग व अवसरानुकूल व्याकरण की शिक्षा दी जाती है। यह विधि है।
(a) समवाय विधि
(b) भाषा संसर्ग विधि
(c) आगम विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – समवाय विधि ।
प्रश्न 27 – पाठ योजना निर्माण का सर्वाधिक लाभ मिलता है।
(a) विद्यार्थियों को
(b) शिक्षक को
(c) प्रधानाध्यापक को
(d) किसी को नहीं
उत्तर – शिक्षक को ।
प्रश्न 28 – शिक्षण कौशलों के विकास के लिए व्यवस्था की जाती है।
(a) सूक्ष्म शिक्षण की
(b) इकाई योजना की
(c) दल शिक्षण
(d) अभिक्रमित अनुदेशन की
उत्तर – सूक्ष्म शिक्षण की ।
प्रश्न 29 – वाचिक अभिनय में किया जाता है।
(a) विविध बालकों द्वारा पात्रों के रूप में संवाद बोलना
(b) शिक्षक द्वारा अभिनय
(c) नाटक करना
(d) कोई नहीं
उत्तर – विविध बालकों द्वारा पात्रों के रूप में संवाद बोलना ।
प्रश्न 30 – एक समान शब्दों का उच्चारण सिखाने वाली विधि है।
(a) व्याकरण अनुवाद विधि
(b) ध्वनि साम्य विधि
(c) उच्चारण विधि
(d) अनुकरणविधि
उत्तर – ध्वनि साम्य विधि ।
प्रश्न 31 – बालक को किस सोपान से पता चलता है कि उसे क्या पढ़ना है।
(a) अनुकरण वाचन
(b) आदर्श वाचन
(c) प्रस्तावना
(d) स्पष्टीकरण
उत्तर – प्रस्तावना ।
प्रश्न 32 – निम्न में से भाषा का आधारभूत कौशल नही है।
(a) सुनना
(b) बोलना
(c) पढ़ना
(d) विचार करना
उत्तर – विचार करना ।
प्रश्न 33 – हर्बट की पंचपदी का पद नहीं है।
(a) प्रस्तावना
(b) प्रस्तुतीकरण
(c) पुनरावृति
(d) तुलना
उत्तर – पुनरावृति ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
आप अपने सवाल हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।