Reasoning
रक्त संबंध(Blood Relation)
रक्त संबंध (Blood-Relation)
तर्कशक्ति रक्त-संबंध परीक्षण: शार्ट ट्रिक
रक्त-संबंध परीक्षा में प्रतियोगियों से रिश्ते संबंधी ज्ञान की जाँच की जाती है। इसमें ऐसे प्रश्न दिये जाते हैं, जिनमें किन्हीं दो या दो से अधिक व्यक्तियों के संबंध दिये गये होते हैं तथा इन्हीं संबंधों के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध ज्ञात करने होते हैं। इस प्रकार के प्रश्नों में आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपको रक्त संबंधी ज्ञान की कितनी अच्छी तरह से जानकारी है।
इससे सम्बंधित उदहारण
Q 1. P, Q का भाई है। M, Q की बहन है। T, P का भाई है। Q किस प्रकार T से संबंधित है?
भाई
बहन
भाई या बहन
आकड़े अपर्याप्त हैं
बहन
भाई या बहन
आकड़े अपर्याप्त हैं
हल (3): T एवं P, Q के भाई हैं
Q का लिंग ज्ञात नहीं है। अतः Q, T की या तो बहन है या भाई है।
Q 2. X कहता है Y से, “यद्यपि मैं तुम्हारे पिता का पुत्र हूँ, तुम मेरे भाई नहीं हो।” X तब Y से किस प्रकार संबंधित है?
बहन
पुत्र
पुत्री
पिता
पुत्र
पुत्री
पिता
हल (1): X, Y के पिता का पुत्र है और Y, X की बहन है। इस प्रकार वह Y का भाई है।
Q 3. एक फोटो में एक स्त्री की ओर इंगित करते हुए विमल ने कहा, ‘‘वह मेरे दादा जी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है।’’ बताएँ कि विमल उस स्त्री से कैसे संबंधित है?
भाई
चचेरा भाई
पिता
चाचा
चचेरा भाई
पिता
चाचा
हल (1): विमल के कथनानुसार, फोटोवाली स्त्री उसके दादाजी के एकमात्र पुत्र, यानी विमल के पिता की पुत्री है। चूँकि पिता की पुत्री बहन होती है। अर्थात् वह फोटोवाली स्त्री विमल की बहन है।
अतः विमल उस फोटोवाली स्त्री का भाई है।
Q 4. यदि ‘A * B’ का अर्थ, → ‘A, B की माँ है’ ‘A × B’ का अर्थ, → ‘A, B का पति है’, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण ‘P, Q का पिता है’ को निरूपित करता है?
Q * M × P
P * Q
Q * P
P × M * Q
P * Q
Q * P
P × M * Q
हल (4): चूँकि पिता → माँ का पति, अर्थात् ‘P’, Q का पिता है इसे निरूपित करने वाले विकल्प को ज्ञात करने के लिए हमें ऐसे विकल्प को ज्ञात करना होगा जिसमें माँ, पिता और पुत्र का संबंध निरूपित किया गया हो, यहाँ हम देख रहे हैं कि विकल्प (2) एवं (3) में केवल दो व्यक्तियों के बीच के ही संबंध को निरूपित किया गया है, अतः यह अभीष्ट विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए हम विकल्प (1) एवं (4) पर गौर करेंगे।
विकल्प (1) एवं कथन से,
चूँकि ‘M’, P का पति है और ‘Q’, M की माँ है। इसलिए ‘P’, Q की पतोहू है।
अतः यह अभीष्ट विकल्प नहीं है।
इसी प्रकार, विकल्प (d) एवं कथन से,
यहाँ हम देख रहे हैं कि ‘M’, Q की माँ है और ‘P’, M का पति है। अर्थात् Q की माँ M का पति P है। चूँकि माँ का पति पिता होता है। अतः ‘P’, Q का पिता है।
Q 5. एक पुरुष ने एक औरत से कहा, ‘‘तुम्हारे हकलौते भाई की बहन मेरी माँ है’’ बताएँ कि उस औरत का पुरुष के नानी से क्या संबंध है?
माँ
बहन
ननद
पुत्री
बहन
ननद
पुत्री
हल (4): पुरुष के कथनानुसार, तुम्हारे इकलौते भाई की बहन यानी कि औरत के भाई की बहन अर्थात् औरत की बहन उसकी (पुरुष की) माँ है, यानी वह औरत उसकी मौसी है और मौसी नानी की पुत्री होती है। अतः वह औरत, पुरुष की नानी की पुत्री है।
आरेखीय व्याख्या
पुरुष की माँ का भाई ⇒ मामा,
मामा की बहन ⇒ मौसी,
मौसी ⇒ नानी की पुत्री
अतः वह औरत, पुरुष की नानी की पुत्री है।
Q 6. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए सीमा ने कहा, “वह मेरे ग्रैंडफादर के एकमात्र पुत्र का पुत्र है।” वह लड़का सीमा से किस प्रकार संबधित है?
भाई
कजिन
बहन
आंकड़े अपर्याप्त हैं
कजिन
बहन
आंकड़े अपर्याप्त हैं
हल (1): सीमा के ग्रैंडफादर का एकमात्र पुत्र, अर्थात् सीमा के पिता तथा पिता का पुत्र अर्थात सीमा का भाई।
Q 7. यदि ‘A × B’ का अर्थ है ‘B, A का पिता है’, ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’, और ‘A ÷ B’ का अर्थ है A, B का भाई है’, तो ‘J + H ÷ R × L’ में J का L के साथ क्या रिश्ता है?
बेटी
डाॅटर-इन-लाॅ
सिस्टर-इन-लाॅ
निर्धारित नहीं किया जा सकता
डाॅटर-इन-लाॅ
सिस्टर-इन-लाॅ
निर्धारित नहीं किया जा सकता
हल (2):
J, R के भाई की पत्नी है। L पिता है H एवं R का।
अतः J, L की वधू है।
Q 8. यदि ‘A + B’ का अर्थ है ‘A माँ है B की’, ‘A × B’ का अर्थ है ‘A पिता है B का’, ‘A $ B’ का अर्थ है ‘A भाई है B का’ और ‘A @ B’ का अर्थ है ‘A बहन है B की’ तब निम्न में से किसका अर्थ है, P पुत्र है Q का?
Q + R @ P @ N
Q + R * P @ N
Q × R $ P @ N
Q + R $ P $ N
Q + R * P @ N
Q × R $ P @ N
Q + R $ P $ N
हल (4): Q + R = Q माँ है R की [– Q, ± R]
R $ P = R भाई है P का [+ R, ± P]
P $ N = P भाई है N का [+ P, ± N] इस प्रकार P पुत्र है Q का
Q 9. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, मोहन एक औरत से कहता है कि "उसकी माँ तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है". वह औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है?
पुत्री
बहन
माता
पत्नि
बहन
माता
पत्नि
हल (3) :माता
उत्तर : विकल्प (3) हल : औरत के पिता की एकमात्र पुत्री वह स्वंय (औरत) है, इसीलिए औरत उस व्यक्ति की माँ है|
Q 10. एक औरत की और इशारा करते हुए राम कहता है कि, "वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है"|उस औरत का राम से क्या सम्बन्ध है ?
बुआ
पौत्री
बहन
पुत्री
पौत्री
बहन
पुत्री
हल (1) : बुआ
उत्तर : विकल्प (1) हल : माँ का पति = पिता, पिता की माँ = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है|
Q 11. एक तस्वीर में एक व्यक्ति की और इशारा करते हुए, अनु कहती है कि "वह मेरी बहन के भाई के पिता का एकमात्र पुत्र है", वह व्यक्ति अनु से किस प्रकार सम्बंधित है ?
पिता
चाचा
चचेरा भाई
इनमे से कोई नहीं
चाचा
चचेरा भाई
इनमे से कोई नहीं
हल (4) :इनमे से कोई नहीं
उत्तर : विकल्प (4) हल : बहन का भाई = भाई, भाई का पिता = पिता , पिता का बेटा = भाई, इसलिए तस्वीर में जो व्यक्ति है वह अनु का भाई है|
Q 12. एक लड़के की तरफ इशारा करते हुए, रीना कहती है कि "वह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र का पुत्र है"|वह लड़का रीना से किस प्रकार सम्बंधित है?
चचेरा भाई
चाचा
भाई
इनमे से कोई नहीं
चाचा
भाई
इनमे से कोई नहीं
हल (3) :भाई
उत्तर : विकल्प (3) हल : दादा का एकमात्र पुत्र = पिता , पिता का पुत्र = भाई , अत: लड़का रीना का भाई है|
Q 13. A और B भाई हैं, C और D बहनें हैं, A का पुत्र D का भाई है| B का C से कया सम्बन्ध है ?
चाचा
भाई
दादा
पिता
भाई
दादा
पिता
हल (1) : चाचा
उत्तर : विकल्प (1) हल : B, A का भाई है, A का पुत्र D का भाई है, इसीलिए D, A की पुत्री है| तथा C और D बहनें हैं इसलिए C भी A की ही पुत्री है| अत: B, C का चाचा है|
Q 14. एक औरत की ओर इशारा करते हुए राम कहता है कि “उसके एकमात्र भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है” | उस औरत का राम के साथ क्या सम्बन्ध है?
मौसी
दादी
सास
ससुर की बहन
दादी
सास
ससुर की बहन
हल (4) :ससुर की बहन
पत्नी का भाई = साला,
इसलिए औरत के भाई का बेटा राम का साला है | इसलिए औरत का भाई राम का ससुर हुआ | इसलिए औरत राम के ससुर की बहन है |
इसलिए औरत के भाई का बेटा राम का साला है | इसलिए औरत का भाई राम का ससुर हुआ | इसलिए औरत राम के ससुर की बहन है |
Q 15. एक आदमी ने औरत से कहा, “तुम्हारी माँ के पति की बहन मेरी बुआ है” उस औरत का आदमी के साथ क्या सम्बन्ध है?
पुत्री
माता
बहन
बुआ
माता
बहन
बुआ
हल (3) :बहन
औरत की माँ का पति = औरत का पिता
औरत के पिता की बहन = औरत की बुआ
इसलिए औरत की बुआ उस आदमी की भी बुआ है,
इसलिए वह औरत उस आदमी की बहन है |
औरत के पिता की बहन = औरत की बुआ
इसलिए औरत की बुआ उस आदमी की भी बुआ है,
इसलिए वह औरत उस आदमी की बहन है |
स्मरणीय तथ्य (Points to Remember)
माता या पिता का पुत्र ⇒ भाई (Brother)
माता या पिता की पुत्री ⇒ बहन (Sister)
माता और पिता का भाई ⇒ क्रमशः मामा और चाचा (Uncle)
माता और पिता की बहन ⇒ क्रमशः मौसी और बुआ (Aunt)
माता और पिता की माँ ⇒ क्रमशः नानी और दादी (Grandmother)
माता और पिता के पिता ⇒ क्रमशः नाना और दादा (Grandfather)
पुत्र की पत्नी ⇒ बहू (daughter-in-law)
पुत्री का पति ⇒ दामाद (Son-in-law)
पति या पत्नी का भाई ⇒ क्रमशः देवर और साला (brother-in-law)
पति या पत्नी की बहन ⇒ क्रमशः ननद और साली (Sister-in-law)
भाई की पुत्री ⇒ भतीजी (Niece)
भाई का पुत्र ⇒ भतीजा (Nephew)
चाचा/चाची का पुत्र/पुत्री ⇒ चचेरा भाई/बहन (Cousin)
फुफा/बुआ का पुत्र/पुत्री ⇒ फूफेरा भाई/ बहन (Cousin)
मौसा/मौसी का पुत्र/पुत्री ⇒ मौसेरा भाई/बहन (Cousin)
बहन का पति ⇒ बहनोई (Brother-in-Law)
भाई की पत्नी ⇒ भाभो या भाभी (Sister-in-law)
इकलौता पुत्र/बहन ⇒ एकमात्र पुत्री/बहन (Only Daughter/Siter)
इकलौता पुत्र/भाई ⇒ एकमात्र पुत्र/भाई (Only Son/Brother)
न भाई न बहन ⇒ स्वयं (Self)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ
आप अपने सवाल हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।