भारतीय आंदोलन से संबंधित प्रश्न(Questions related to Indian Movement)

भारतीय आंदोलन से संबंधित प्रश्न(Questions related to Indian Movement)


भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन  से संबंधित प्रश्नोत्तर

1.त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया—डॉ. राजेंद्र प्रसाद

2.महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’—जवाहर लाल नेहरू ने

3.किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए—महात्मा गाँधी ने

4.‘फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की—महात्मा गाँधी ने

5.मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था—22 दिसंबर, 1939 ई.

6.भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था—चौधरी रहमत अली

7.1946 ई. में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था—खाद्य एवं कृषि

8.1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की—फॉरवर्ड ब्लॉक

9.1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी—जवाहरलाल नेहरू ने

10.किसने प्रसि चटगाँव शास्त्रगार पर हमले को आयोजित किया था—सूर्यसेन ने

11.जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे—सोशलिस्ट पार्टी

12.4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिए—स्वामी श्रानंद ने

13.विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की—रवींद्र नाथ टैगोर ने

14.लॉर्ड माउंटबेटन योजना का शुभारंभ कब हुआ—1947 ई.

15.सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई—23 मार्च, 1931 ई.

16.नौसेनिक विद्रोह कब हुआ—1946 ई.

17.महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की—1916 ई.

18.‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया—16 अगस्त, 1946 ई.

19.‘हरिजन सवेक संघ’ के अध्यक्ष कौन थे—घनश्याम दास बिड़ला

20.पूना समझौता किस वर्ग से संबंधित था—दलित वर्ग से

21.हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई—1928 में

22.‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ—9 अगस्त, 1942

23.हंटर आयोग की नियुक्ति किस कांड के बाद की गई—जलियांवाला बाग कांड के बाद

24.‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया—भगति सिंह ने

25.भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया—सर सीरिल रेडक्लिफ न

26.अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था—चर्चिल ने

27.खिलाफत आंदोलन किसने चलाया—शौकत अली व मुहम्मद अली ने

28.पाकिस्तान की माँग 1940 ई. को किस अधिवेशन में की गई—लाहौर अधिवेशन

29.गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ—1935 में

30.‘कैबिनेट मिशन योजना’ कब बनी—1946

31.दांडी मार्च कब आरंभ हुआ—12 मार्च, 1930

32.‘चौरी-चौरा कांड’ किस स्थान पर हुआ—गोरखपुर

33.जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ—1919 ई., अमृतसर

34.‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ—1919 ई.

35.गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ—1931 ई

.36.गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था—सविनय अवज्ञा आंदोलन

37.स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे—लॉर्ड माउंटबेटन

38.काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे—राम प्रसाद बिस्मिल

39.‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की—मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास

40.किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई—1935 का अधिनियम

41.23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया—सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना

42.जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया—जनरल ओ. डायर ने

43.महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था—सुभाष चंद्र बोस ने

44.15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था—कलकत्ता में

45.भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ—माउंटबेटन योजना

46.महात्मा गाँधी की हत्या कब व किसने की—30 जनवरी, 1948 ई., नाथू रामगोडसे ने

47.स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गर्वनर जनरल कौन था—सी. राजगोपालाचारी

48.गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे—द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

49.असहयोग आंदोलन के शुरु होने के समय भारत का वासराय कौन था—लॉर्ड चेम्सफोर्ड

50.‘इंडिया फॉर इंडियन’ नामक पुस्तक किसने लिखी—चितरंजन दास

51.साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया—1928 ई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ