Chemistry Q&A(रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तर )for Railway group -D,NTPC,SSC,PSC,KVS,NVS,SUPER TET,&Other Exams

रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तर 
Chemistry Q&A(रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तर )


Q.1 ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ? 

(A) पीतल

(B) डयूरालुमिन

(C) काँसा

(D) सोलडर

Ans .  C

Q.2 कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(A) पारा

(B) ऐलुमिनियम

(C) ब्रोमीन

(D) ताँबा

Ans .  C

Q.3 सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

(A) स्टील

(B) उपधातु

(C) गन मेटन

(D) सोल्डर

Ans .  D

Q.4 कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) हीरा

(C) कोयला

(D) काजल

Ans .  B

Q.5 कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?

(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड

(B) कॉपर हाइड्राइड

(C) कॉपर ऑक्साइड

(D) कुछ नहीं

Ans - C 

Q.6 सिलिका क्या है ?

(A) उपधातु

(B) धातु

(C) अधातु

(D) इनमें से

Ans .  A

Q.7 धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है . यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?

(A) कठोरता

(B) आघातवर्ध्यता

(C) चालकता

(D) सक्रियता

Ans .  B

Q.8 अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?

(A) पारद मिश्रधातु

(B) आयरन मिश्रधातु

(C) अमलगम

(D) जिंक मिश्रधातु

Ans .  C

Q.9 लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?

(A) हाइड्रोजन गैस

(B) ऑक्सीजन गैस

(C) अमोनिया गैस

(D) नाइट्रोजन गैस

Ans .  A

Q.10 निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?

(A) जल में विलयेता

(B) निम्न द्रवणांक

(C) ज्वलनशीलता

(D) सभी

Ans .  A

Q.11 जस्ता के अयस्क है ?

(A) जिंक ब्लेड

(B) बॉक्साइट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सिनावार

Ans .  A

Q.12 एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?

(A) हाइड्रोजन गैस

(B) नाइट्रोजन गैस

(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस

(D) आँक्सीजन गैस

Ans .  D

Q.13 इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?

(A) 3 %

(B) 4 %

(C) 2 %

(D) 5 %

Ans .  C

Q.14 कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?

(A) लोहा

(B) सोना

(C) पोटाशियम

(D) ऐलुमिनियम

Ans .  B

Q.15 कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?

(A) कैल्सियम

(B) निकेल

(C) मैग्नीशियम

(D) पोटाशियम

Ans .  A

Q 16 एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं . यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?

(A) तन्यता

(B) कठोरता

(C) आघातवर्ध्यता

(D) चालकता

Ans .  A

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ